One Liner General Knowledge Question in Hindi

100+ सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर || One Liner General Knowledge Question in Hindi 

One Liner General Knowledge Question in Hindi



 दोस्तों, नमस्कार! आज हम इस पेज पर आपके साथ एक महत्वपूर्ण सूची साझा करेंगे, जिसमें 100+ सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर (One Liner General Knowledge Questions in Hindi) हैं। इन प्रश्नों को याद करना बहुत आसान है और इससे आप अपनी सामान्य ज्ञान को मजबूत कर सकते हैं।


Q ➤ 1) राज्यसभा की पहली बैठक कब हुई थी?


Q ➤ 2) कैगा क्या है?


Q ➤ 3) संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान, और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


Q ➤ 4) भारत की प्रशासनिक विभाजन की बात हो रही है। कितने राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं?


Q ➤ 5) पैगोडा क्या होता है?


Q ➤ 6) जोरास्ट्रियन कौन होते हैं?


Q ➤ 7) किसे 'लैंड ऑफ़ गोल्डन पैगोडा' कहा जाता है?


Q ➤ 8) 'हुमायूँनामा' किसकी रचना है?


Q ➤ 9) भारत के रेलमार्ग की कुल लंबाई क्या है?


Q ➤ 10) पश्चिमी और पूर्वी घाट कहां मिलती हैं?


Q ➤ 11) हड़प्पा सभ्यता के अवशेष कहां से प्राप्त हुए थे?


Q ➤ 12) मानवाधिकार पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन थे?


Q ➤ 13) भारत में मसालों का प्रदेश कौन सा है?


Q ➤ 14) भारतीय थलसेना कितने कमांडो में संगठित है?


Q ➤ 15) '10 Downing Street' कहां है?


Q ➤ 16) कोलंबिया (अमेरिकी अंतरिक्ष यान) दुर्घटना में मृत होने वाली व्यक्ति मूल रूप से कहां रहती थी?


Q ➤ 17) ग्रीनविच से गुजरने वाला शून्य देशांतर कौन है?


Q ➤ 18) गरसोप्पा जलप्रपात किस नदी पर है?


Q ➤ 19) भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या कितनी थी?


Q ➤ 20) 'हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' की स्थापना कब हुई थी?


Q ➤ 21) ऋग्वैदिक काल में ब्राह्मणों के प्रमुख देवता कौन थे?


Q ➤ 22) 'ग्रीन पीस' क्या है?


Q ➤ 23) भूवनेश्वर, पुरी, और पिलानी के मंदिरों का शैली क्या है?


Q ➤ 24) भारत में हीरा कहां पाया जाता है?


Q ➤ 25) देश की पहली ISO-9001 प्रमाणित रेलगाड़ी का नाम क्या है?


Q ➤ 26) 'Third Eye' शब्द किस खेल से संबंधित है?


Q ➤ 27) भारत का दक्षिणतम बिंदु क्या है?


Q ➤ 28) ग्लोब पर दो स्थानों की न्यूनतम दूरी क्या है?


Q ➤ 29) किस जनजाति में ऋतु प्रवास की परंपरा है?


Q ➤ 30) लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


Q ➤ 31) जैन धर्म के त्रिरत्न क्या हैं?


Q ➤ 32) भारतीय नौसेना का मुख्यालय कहां है?


Q ➤ 33) यामिनी कृष्णमूर्ति का किस नृत्य से संबंध है?


Q ➤ 34) 'Phobos' क्या है?


Q ➤ 35) उरी जलविद्युत परियोजना कहां स्थित है?


Q ➤ 36) लोसांग उत्सव किस देश में मनाया जाता है?


Q ➤ 37) पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?


Q ➤ 38) विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?


Q ➤ 39) 'बड़ा डकैती' के संबंध में कौन-कौन से उग्रवादी क्रांतिकारी शामिल थे?


Q ➤ 40) मशहूर यूरोपीय यात्री बर्नियर क्या थे?


Q ➤ 41) 'कुतुब मीनार' के निर्माण का श्रेय किसे जाता है?


Q ➤ 42) मयूर सिंहासन पर बैठे व्यक्ति कौन था?


Q ➤ 43) जहांगीर की मृत्यु के बाद शाहजहां की गद्दी पर किसका सबसे बड़ा प्रतिरोध था?


Q ➤ 44) चालुक्य वंश की राजधानी कहां थी?


Q ➤ 45) भारत में दशमलव प्रणाली का आरंभ किस समय हुआ?


Q ➤ 46) बौद्ध धर्म में 'हीनयान' और 'महायान' कब बने?


Q ➤ 47) पूर्वी और पश्चिमी घाटों का मिलन बिंदु कहां है?


Q ➤ 48) भारत का सबसे लंबा कार्यकाल सेवनिवृत्त मुख्यमंत्री कौन थे?


Q ➤ 49) माउंट आबू के दिलवाड़ा मंदिर किस धर्म का है?


Q ➤ 50) कौन सा महाद्वीप 'श्वेत महाद्वीप' कहलाता है?


Q ➤ 51) लूणी नदी किस राज्य में बहती है ?


Q ➤ 52) विश्व में अभ्रक का प्रमुख उत्पादक देश है ।


Q ➤ 53) सांताक्रूज हवाई अड्डा कहाँ है ?


Q ➤ 54) भारत की प्रथम पूर्णतः रंगीन फ़िल्म कौन थी ?


Q ➤ 55) प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?


Q ➤ 56) भारत में गरीबी रेखा से नीछे रहने वाले सर्वाधिक किस राज्य में है ?


Q ➤ 57) काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त मणि जाती है ?


Q ➤ 58) विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 59) कोका-कोला कम्पनी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 60) लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम उम्र होनी चाहिए ।


Q ➤ 61) अंतर्राष्ट्री य महिला दिवस के रूप में कब मनाया जाता है ?


Q ➤ 62) कान्हा राष्ट्री य उद्यान कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 63) भारत का परमाणु रिएक्टर का ध्रुव कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 64) ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 65) ‘रेड क्वायर’ कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 66) आस्वान बांध किस नदी बना है ?


Q ➤ 67) ‘पेंटागन’ क्या है ?


Q ➤ 68) नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है ।


Q ➤ 69) भारतीय वन प्रबंध संस्थान कहाँ है?


Q ➤ 70) किसी पिन(PIN) कोड का प्रथम अंक कहलाता है ।


Q ➤ 71) कौन सी जल-संयोगी यूरोप को अफ्रीका से अलग करती है ?


Q ➤ 72) भारत में न्हावासेवा बन्दरगाह स्थित है ।


Q ➤ 73) कौन सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर है ?


Q ➤ 74) भारत में टिन कहाँ पाया जाता है ?


Q ➤ 75) शिवा जी को औरंगजेब का बन्दी किस राजदूत ने बनाया ?


Q ➤ 76) सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर स्थित है ?


Q ➤ 77) राजस्थान में रेल वेगन का कारखाना (CIMMCO) कहाँ स्थित है ?


Q ➤ 78) स्वतन्त्रता से पूर्व भारत में कुल देसी रियासते थीं ।


Q ➤ 79) ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब पारित किया था ?


Q ➤ 80) भारत विभाजन परिषद के अध्यक्ष लार्ड माउंटबेटेन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?


Q ➤ 81) द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने किसने की थी ?


Q ➤ 82) ‘फरवार्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की थी?


Q ➤ 83) गांधी जी के विरोध के बाद भी किसको कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया ?


Q ➤ 84) 13, अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ जलियाला वाला बाग हत्याकांड किसकी गिरफ़्तारी के विरोध में हुआ ?


Q ➤ 85) सन् 1885 में व्योमकेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्टीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेसन कहाँ हुआ था ?


Q ➤ 86) सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ?


Q ➤ 87) लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है ।


Q ➤ 88) किस शासक ने सम्राट हर्षवर्धन को पराजित किया था ?


Q ➤ 89) हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम सहिंताबद्ध किया ?


Q ➤ 90) मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?


Q ➤ 91) भारत में कलर लाईट सिग्नलिंग की सुरुआत किस वर्ष की गई ?


Q ➤ 92) प्लासी की लड़ाई लार्ड क्लाइव ने किसको हराया था ?


Q ➤ 93) भारतीय राष्ट्री य कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की मांग कब की थी ?


Q ➤ 94) काजीरंगा अभ्यारण्य किसलिए प्रसिद्ध है?


Q ➤ 95) किस नगर में भारतीय प्रामाणिक समय तथा स्थानीय समय समान है ?


Q ➤ 96) नृत्यांगना सोनल मानसिंह किस नृत्य से सम्बंधित है?


Q ➤ 97) मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस’ कब मनाया था?


Q ➤ 98) ‘क्युबिज्म’ का चित्रण पद्धति का अविष्कार किसने किया?


Q ➤ 99) जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है ?


Q ➤ 100) होर्मुज जल सन्धि किन दो देशो को अलग करती है ?