Today Current Affairs 11 June 2024 Current Affairs In Hindi
GKToday provides current affairs, general knowledge (GK), and general studies material for UPSC, IAS, banking/IBPS, SSC, and state civil services examinations.
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Today Current Affairs 11 June 2024
Q.1 हाल ही में सिक्के सिक्किम के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) पवन चामलिंग
(b) प्रेम सिंह तमांग
(c) बी.बी. गुरंग
(d) टी.एम. तामांग
Q.2 हाल ही में आरबीआई ने किसकी अध्यक्षता में भुगतान धोखाधड़ी के जोखिमों को कम करने के लिए एक समिति का गठन किया है?
(a) रघुराम राजन
(b) शशिकांत दास
(c) ए पी होटा
(d) उर्जित पटेल
Q.3 हाल ही में किस एशियाई बैंक के द्वारा एशिया प्रशांत में बेस्ट कंडक्ट ऑफ बिजनेस रेगुलेटर का पुरस्कार मिला है?
(a) SEBI
(b) RBI
(c) BSE
(d) ICICI
Q.4 लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने किसकी बराबरी कर ली है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) मनमोहन सिंह
Q.5 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश को ब्लैक लिस्ट कर दिया है?
(a) पाकिस्तान
(b) उत्तर कोरिया
(c) ईरान
(d) इजराइल
Q.6 हाल ही में किस भारतीय ने हेइलब्रोन नेकर कप 2024 ATP चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीता है?
(a) सुमित नागल
(b) युकी भांबरी
(c) रामकुमार रामनाथन
(d) रोहन बोपन्ना
Q.7 हाल ही में दक्षिण कोरिया के सुवोन में आयोजित तीरंदाजी एशिया कप 2024 में भारत में कुल कितने पदक जीते हैं?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.8 हाल ही में लोकसभा में जीतने वाली सबसे कम आयु की आदिवासी महिला कौन बनी?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) प्रियंका जारकीहोली
(c) किरण खेर
(d) अनुराधा सिंह
Q.9 आरबीआई ने लगातार कौन सी वीं बार रेपो रेट अपरिवर्तित रखा?
(a) 6th
(b) 7th
(c) 8th
(d) 9th
Q.10 12 जून 2024 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कौन करेंगे?
(a) वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी
(b) चंद्रबाबू नायडू
(c) के. चंद्रशेखर राव
(d) एन. जनार्दन रेड्डी
Q.11 हाल ही में किस संगठन द्वारा चाइल्ड न्यूट्रीशन रिपोर्ट 2024 जारी की गई?
(a) WHO
(b) FAO
(c) UNICEF
(d) UNESCO
Q.12 बर्ड फ्लू (H5N2 वायरस) से दुनिया के पहले व्यक्ति की मृत्यु किस देश में हुई है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) मैक्सिको
(d) ब्राजील
Q.13 पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव का निधन हो गया इन्हें किस वर्ष पद्म विभूषण प्रदान किया गया था?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2016
(d) 2017
Q.14 हाल ही में गांबिया के सिविल सेवकों के लिए चौथा मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम कहां सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चेन्नई
Q.15 हाल ही में भारत का पहला बायोस्फीयर रिजर्व टाइगर रिजर्व के भीतर कहां बनाया गया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) उत्तराखंड
Q.16 हाल ही में किसके द्वारा एक डिजिटल भुगतान इंटेलिजेंस प्लेटफार्म स्थापित किया जाएगा?
(a) NPCI
(b) SBI
(c) RBI
(d) ICICI
Q.17 हाल ही में किसके द्वारा दुनिया का पहला टीवी बैटरी पासपोर्ट पेश किया जाएगा?
(a) BMW
(b) Toyota
(c) Volvo
(d) Tesla
Q.18 हाल ही में भारत और किस देश की नेवी के बीच छठी स्टाफ वार्ता कहां संपन्न हुई है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) ओमान
(d) रूस
Q.18 हाल ही में भारत और किस देश की नेवी के बीच छठी स्टाफ वार्ता कहां संपन्न हुई है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) ओमान
(d) रूस
Q.19 हाल ही में तीसरी भारतीय विश्लेष्णात्मक कांग्रेस कहां आयोजित की गई है?
(a) मुंबई
(b) देहरादून
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
Q.20 हाल ही में कहां 'प्रेरणा स्थल' का विकास किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) बेंगलुरु
(d) चंडीगढ़
Q.21 हाल ही में भारत के अमन सहरावत ने हंगरी के बुडापेस्ट में कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024 में कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) कोई नहीं
Q.22 हाल ही में भारत और किस देश के बीच पहले कमान और कंट्रोल कंपैटिबिलिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन
Q.23 हाल ही में केंद्रीय कृषि और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कितने किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि को छोड़ा है?
(a) 10 लाख
(b) 11 लाख
(c) 12 लाख
(d) 13 लाख
Q.24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में किन देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया?
(a) नेपाल, भूटान, श्रीलंका
(b) अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया
(c) फ्रांस, रूस, चीन
(d) सऊदी अरब, यूएई, कतर
Q.25 चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य में सर्वाधिक मतदान हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) असम
Q.26 हाल ही में फ्रेंच ओपन 2024 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीत लिया है?
(a) नोवाक जोकोविच
(b) राफेल नडाल
(c) कार्लोस अल्कराज
(d) स्टेफानोस सितसिपास
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now