GK in Hindi : 30+ सामान्य ज्ञान in Hindi

 

GK in Hindi : 30+ सामान्य ज्ञान in Hindi 

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में General Knowledge Questions in Hindi, के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इस ब्लॉग में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, GK in Hindi , राज्य पर आधारित जनरल नॉलेज और भी बहुत कुछ दिया गया है।



                
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
                
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Quiz

Top 40 General knowledge questions

Q. वेग कैसी राशि है?
(a) सदिश राशि
(b) अदिश राशि
(c) मिश्र राशि
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Q. संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 2 अक्टूबर, 1949
Show Answer
Q. कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है?
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) कैल्शियम
(d) लिथियम
Show Answer
Q. किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की ?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) लुंबिनी
Show Answer
Q. 'उमा की तपस्या', 'शिव पार्वती', 'बसंत प्रमाण' किस चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियां हैं?
(a) राजा रवि वर्मा
(b) अवनींद्रनाथ टैगोर
(c) नंदलाल बोस
(d) अमृता शेरगिल
Show Answer
Q. सौरमंडल की खोज किसने की ?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) न्यूटन
(d) केप्लर
Show Answer
Q. भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन-सा था ?
(a) पी.एस.एल.वी
(b) ए.एस.एल.वी
(c) जी.एस.एल.वी
(d) एस. एल.वी.-3
Show Answer
Q. राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
Show Answer
Q. व्रजयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था ?
(a) प्रज्ञा
(b) तारा
(c) दक्ष
(d) उपासिका
Show Answer
Q. 'बनी-ठनी' किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी ?
(a) राजस्थानी शैली
(b) पहाड़ी शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) मुगल शैली
Show Answer
Q. 80% से अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा है?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) जल
(d) वसा
Show Answer
Q. संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 2 अक्टूबर, 1949
Show Answer
Q. न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है?
(a) बल का नियम
(b) संवेग का नियम
(c) जड़त्व का नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
Show Answer
Q. कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?
(a) दूसरे शिलालेख में
(b) छठे शिलालेख में
(c) तेरहवें शिलालेख में
(d) सातवें शिलालेख में
Show Answer
Q. विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग 'मोनालिसा' किसकी कृति है?
(a) पाब्लो पिकासो
(b) विन्सेंट वैन गॉग
(c) लियोनार्दो द विंसी
(d) क्लाउड मोनेट
Show Answer
Q. सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत 'निक्स ओलंपिया' किस ग्रह पर स्थित है?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Show Answer
Q. 'मोनालिसा' नामक चित्र की रचना किसने की ?
(a) माइकल एंजेलो
(b) राफेल
(c) लियोनार्दो द विंसी
(d) डॉनाटेल्लो
Show Answer
Q. शिशु मृत्यु दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता है?
(a) 1 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Show Answer
Q. बाजार के निरीक्षक को क्या कहा जाता था ?
(a) कोतवाल
(b) पटवारी
(c) शहना-ए-मंडी
(d) मुखिया
Show Answer
Q. 'मिथिला पेंटिंग' किस राज्य की प्रसिद्ध चित्रकला शैली है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Show Answer
Q. कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है?
(a) सल्फर
(b) फास्फोरस
(c) सीसा
(d) लोहा
Show Answer
Q. सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) गोल्जी तंत्र
(d) नाभिक
Show Answer
Q. कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है?
(a) सोडियम
(b) सीसा
(c) लोहा
(d) पोटैशियम
Show Answer
Q. संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे?
(a) पाँच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्यारह
Show Answer
Q. सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) क्लोरोप्लास्ट
Show Answer
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान-ए-रियासत नियुक्त किया था?
(a) मलिक काफूर
(b) मलिक याकूब
(c) जफर खान
(d) नुसरत खान
Show Answer
Q. बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैं?
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) गजल गायिकी
(c) लोक संगीत
(d) भजन
Show Answer
Q. एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है?
(a) 9.46×10¹² किमी
(b) 5.88×10¹² मील
(c) 3.26×10¹² किमी
(d) 7.46×10¹² किमी
Show Answer
Q. ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती है?
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) गैस
(d) सूर्य किरण
Show Answer
Q. 2011 में भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी थी ?
(a) 640
(b) 720
(c) 580
(d) 660
Show Answer
Q. सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) फिरोजशाह तुगलक
Show Answer
Q. माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध हैं?
(a) संगीत
(b) पत्रकारिता
(c) वन्य जीव पर फिल्म निर्माण
(d) राजनीति
Show Answer
Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त होती है?
(a) बल
(b) ऊर्जा
(c) द्रव्यमान
(d) त्वरण
Show Answer
Q. संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Show Answerी
Q. लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन-सा मिश्रण है?
(a) यौगिक मिश्रण
(b) सजातीय मिश्रण
(c) विषमांग मिश्रण
(d) संधारित मिश्रण
Show Answer
Q. औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था?
(a) मुराद बख्श
(b) शाइस्ता खाँ
(c) मिर्जा राजा जय सिंह
(d) दारा शिकोह
Show Answer
Q. यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे?
(a) पियानो
(b) गिटार
(c) वायलिन
(d) बांसुरी
Show Answer
Q. सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग, जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है?
(a) सौर लहर
(b) सौर कलंक
(c) सौर कोरोना
(d) सौर मंदाकिनी
Show Answer
Q. विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
Show Answer
Q. जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन-सा है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Show Answer
Q. किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Show Answer
Q. ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे?
(a) साहित्य
(b) चित्रकला
(c) पॉप गायिकी
(d) राजनीति
Show Answer
                
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
                
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now