GK in Hindi : 30+ सामान्य ज्ञान in Hindi
कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में General Knowledge Questions in Hindi, के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इस ब्लॉग में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, GK in Hindi , राज्य पर आधारित जनरल नॉलेज और भी बहुत कुछ दिया गया है।
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Top 40 General knowledge questions
Q. वेग कैसी राशि है?
(a) सदिश राशि
(b) अदिश राशि
(c) मिश्र राशि
(d) इनमें से कोई नहीं
Q. संविधान के प्रारूप पर अंतिम वाचन कब समाप्त हुआ ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 2 अक्टूबर, 1949
Q. कौन-सा तत्व सबसे ज्यादा सक्रिय होता है?
(a) पोटैशियम
(b) सोडियम
(c) कैल्शियम
(d) लिथियम
Q. किस स्थान पर बुद्ध ने पांच संन्यासियों के साथ संघ की स्थापना की ?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) कुशीनगर
(d) लुंबिनी
Q. 'उमा की तपस्या', 'शिव पार्वती', 'बसंत प्रमाण' किस चित्रकार की उत्कृष्ट कृतियां हैं?
(a) राजा रवि वर्मा
(b) अवनींद्रनाथ टैगोर
(c) नंदलाल बोस
(d) अमृता शेरगिल
Q. सौरमंडल की खोज किसने की ?
(a) गैलीलियो
(b) कॉपरनिकस
(c) न्यूटन
(d) केप्लर
Q. भारत में निर्मित पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन कौन-सा था ?
(a) पी.एस.एल.वी
(b) ए.एस.एल.वी
(c) जी.एस.एल.वी
(d) एस. एल.वी.-3
Q. राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग किस मंत्रालय के अधीन है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
Q. व्रजयान बौद्ध धर्म में बुद्ध/बोधिसत्व की संगिनी को क्या कहा जाता था ?
(a) प्रज्ञा
(b) तारा
(c) दक्ष
(d) उपासिका
Q. 'बनी-ठनी' किस चित्र शैली से सम्बन्धित थी ?
(a) राजस्थानी शैली
(b) पहाड़ी शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) मुगल शैली
Q. 80% से अधिक कोशिकाओं में पाया जाने वाला पदार्थ कौन-सा है?
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) जल
(d) वसा
Q. संविधान सभा द्वारा कब संविधान को पारित कर दिया गया ?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 2 अक्टूबर, 1949
Q. न्यूनट की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है?
(a) बल का नियम
(b) संवेग का नियम
(c) जड़त्व का नियम
(d) गुरुत्वाकर्षण का नियम
Q. कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?
(a) दूसरे शिलालेख में
(b) छठे शिलालेख में
(c) तेरहवें शिलालेख में
(d) सातवें शिलालेख में
Q. विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग 'मोनालिसा' किसकी कृति है?
(a) पाब्लो पिकासो
(b) विन्सेंट वैन गॉग
(c) लियोनार्दो द विंसी
(d) क्लाउड मोनेट
Q. सौरमंडल का सबसे ऊँचा पर्वत 'निक्स ओलंपिया' किस ग्रह पर स्थित है?
(a) पृथ्वी
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
Q. 'मोनालिसा' नामक चित्र की रचना किसने की ?
(a) माइकल एंजेलो
(b) राफेल
(c) लियोनार्दो द विंसी
(d) डॉनाटेल्लो
Q. शिशु मृत्यु दर में कितने वर्ष की आयु के पूर्व मृत शिशु को शामिल किया जाता है?
(a) 1 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 2 वर्ष
Q. बाजार के निरीक्षक को क्या कहा जाता था ?
(a) कोतवाल
(b) पटवारी
(c) शहना-ए-मंडी
(d) मुखिया
Q. 'मिथिला पेंटिंग' किस राज्य की प्रसिद्ध चित्रकला शैली है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Q. कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है?
(a) सल्फर
(b) फास्फोरस
(c) सीसा
(d) लोहा
Q. सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) गोल्जी तंत्र
(d) नाभिक
Q. कौन-सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है?
(a) सोडियम
(b) सीसा
(c) लोहा
(d) पोटैशियम
Q. संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे?
(a) पाँच
(b) सात
(c) नौ
(d) ग्यारह
Q. सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन-सा है?
(a) माइटोकॉन्ड्रिया
(b) राइबोसोम
(c) लाइसोसोम
(d) क्लोरोप्लास्ट
Q. अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान-ए-रियासत नियुक्त किया था?
(a) मलिक काफूर
(b) मलिक याकूब
(c) जफर खान
(d) नुसरत खान
Q. बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैं?
(a) शास्त्रीय संगीत
(b) गजल गायिकी
(c) लोक संगीत
(d) भजन
Q. एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है?
(a) 9.46×10¹² किमी
(b) 5.88×10¹² मील
(c) 3.26×10¹² किमी
(d) 7.46×10¹² किमी
Q. ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती है?
(a) लकड़ी
(b) कोयला
(c) गैस
(d) सूर्य किरण
Q. 2011 में भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी थी ?
(a) 640
(b) 720
(c) 580
(d) 660
Q. सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) फिरोजशाह तुगलक
Q. माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध हैं?
(a) संगीत
(b) पत्रकारिता
(c) वन्य जीव पर फिल्म निर्माण
(d) राजनीति
Q. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त होती है?
(a) बल
(b) ऊर्जा
(c) द्रव्यमान
(d) त्वरण
Q. संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Q. लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन-सा मिश्रण है?
(a) यौगिक मिश्रण
(b) सजातीय मिश्रण
(c) विषमांग मिश्रण
(d) संधारित मिश्रण
Q. औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था?
(a) मुराद बख्श
(b) शाइस्ता खाँ
(c) मिर्जा राजा जय सिंह
(d) दारा शिकोह
Q. यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे?
(a) पियानो
(b) गिटार
(c) वायलिन
(d) बांसुरी
Q. सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग, जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है?
(a) सौर लहर
(b) सौर कलंक
(c) सौर कोरोना
(d) सौर मंदाकिनी
Q. विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ?
(a) यकृत
(b) गुर्दा
(c) हृदय
(d) फेफड़ा
Q. जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन-सा है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
Q. किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Q. ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे?
(a) साहित्य
(b) चित्रकला
(c) पॉप गायिकी
(d) राजनीति
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now