Today Current Affairs 10 June 2024 Current Affairs In Hindi

 Today Current Affairs 10 June 2024 Current Affairs In Hindi 
 
GKToday provides current affairs, general knowledge (GK), and general studies material for UPSC, IAS, banking/IBPS, SSC, and state civil services examinations.







                
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
                
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Quiz

Today Current Affairs 10 June 2024

Q1. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य सरकार से दिल्ली को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने को कहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) पंजाब
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा
Show Answer
Q2. हाल ही में नीरव कुमार प्रसाद किस राज्य के मुख्य सचिव नियुक्त हुए हैं?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
Show Answer
Q3. हाल ही में भारत ने कहां IPEF स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेदक फॉर्म के उद्घाटन में भाग लिया है?
(a) टोक्यो
(b) बीजिंग
(c) सिंगापुर
(d) दुबई
Show Answer
Q4. हाल ही में अदानी ग्रुप किस देश की पवन ऊर्जा परियोजना में एक अरब डॉलर का निवेश करेगा?
(a) बांग्लादेश
(b) नेपाल
(c) भूटान
(d) श्री लंका
Show Answer
Q5. हाल ही में कौन सा देश प्रवासियों की सहायता के लिए गोल्डन वीजा योजना का उपयोग करेगा?
(a) कनाडा
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) पुर्तगाल
(d) जापान
Show Answer
Q6. हाल ही में BHEL ने किस कंपनी से एक थर्मल पावर प्रोजेक्ट का ऑर्डर हासिल किया है?
(a) रिलायंस पॉवर
(b) टाटा पावर
(c) अडानी पॉवर
(d) NTPC
Show Answer
Q7. हाल ही में 18 अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) दिल्ली
(b) गोवा
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
Show Answer
Q8. हाल ही में 'बिसलेरी लिमोनाटा' ने किसे अपना ब्रांड मिस्टर नियुक्त किया है?
(a) रणवीर सिंह
(b) कार्तिक आर्यन
(c) आदित्य रॉय कपूर
(d) टाइगर श्रॉफ
Show Answer
Q9. हाल ही में UN ने किस देश को ब्लैक लिस्ट किया है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) इजराइल
(d) उत्तर कोरिया
Show Answer
Q10. हाल ही में किसने ESIC के महानिदेशक का कारभार संभाला है?
(a) संजीव कुमार
(b) कमल किशोर सोन
(c) राजेश वर्मा
(d) अजय कुमार सिंह
Show Answer
Q11. हाल ही में कौन PNB मेटलाइफ के CEO नियुक्त हुए हैं?
(a) अमिताभ चौधरी
(b) समीर बंसल
(c) राकेश शर्मा
(d) विवेक वर्मा
Show Answer
Q12. हाल ही में आरबीआई ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है?
(a) 6.5%
(b) 7.0%
(c) 7.2%
(d) 7.5%
Show Answer
Q13. हाल ही में 10 ट्रिलियन रूपों का आंकड़ा पार करने वाला देश का पहला म्युचुअल फंड हाउस कौन सा बन गया है?
(a) HDFC MF
(b) ICICI Prudential MF
(c) SBI MF
(d) Kotak MF
Show Answer
Q14. हाल ही में EY वर्ल्ड इंटरप्रेयोर ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) नितिन पारेख
(b) वेल्लायन सुबेय्या
(c) अजित पवार
(d) राकेश झुनझुनवाला
Show Answer
Q15. 2024 तीरंदाजी एशिया कप चरण 3 प्रतियोगिता में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) दीपिका कुमारी
(b) कुमुद सैनी
(c) अभिषेक वर्मा
(d) अतानु दास
Show Answer
Q16. 2024 में किस देश को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में नहीं चुना गया है?
(a) ब्राजील
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) इंडिया
Show Answer
Q17. हाल ही में फ्रेंच ओपन 2024 में महिला एकल का खिताब किसने जीत लिया है?
(a) सेरेना विलियम्स
(b) सिमोना हालेप
(c) ईगा स्वेतेक
(d) ऐश्ले बार्टी
Show Answer
Q18. बिरसा मुंडा का शहादत दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 जून
(b) 8 जून
(c) 9 जून
(d) 10 जून
Show Answer
Q19. विश्व प्रत्यायन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 जून
(b) 8 जून
(c) 9 जून
(d) 10 जून
Show Answer
Q20. 18वीं लोकसभा के सबसे उम्र दराज सांसद कौन चुने गए हैं?
(a) मणिशंकर अय्यर
(b) शरद पवार
(c) टी. आर. बालू
(d) मुलायम सिंह यादव
Show Answer
                
क्या आप टेस्ट देना चाहते हैं ?तो इस पर click करें ----- Test Now
                
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now